DeepSeek: AI में China की ताज़ा चुनौतियां क्या सुरक्षा के लिए ख़तरा? | NDTV Xplainer | Alibaba

  • 15:47
  • प्रकाशित: जनवरी 30, 2025

DeepSeek: AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेेत्र में चीन के नए कमाल ने दुनिया में धमाल मचाया हुआ है. नाम है DeepSeek-V3. जैसा नाम है वैसा काम. आंकड़ों और सूचनाओं के संसार में गहरे गोते लगाकर ये आपके सवालों के जवाब वैसे ही दे रहा है जैसे OpenAI का ChatGPT देता है. आपको अपने सवाल में बस सही Prompts देने होते हैं यानी वो शब्द जिनके जवाब आपको चाहिए. मैदान में उतरते ही दुनिया ने इसका इम्तिहान लेना शुरू कर दिया.

संबंधित वीडियो