केरल के तिरुंवनंतपुरम में एक महिला का शव मिला है. ये शव लातविया की उस 33 वर्षीय महिला का हो सकता है जो 14 मार्च से कोवालम से लापता है. पुलिस का कहना है कि इस महिला की बहन ने शव की पहचान कर ली है लेकिन पुलिस पुख्ता पहचान के लिये पोस्टमार्टम और DNA भी करवाना चाहती है.
Advertisement
Advertisement