Kanpur Dog Attack: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है...जहां विकास नगर इलाके में पालतू जर्मन शेफर्ड कुत्ते ने अपनी मालकिन को नोच-नोचकर मार डाला...मौके पर पहुंची पुलिस और नगर निगम की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद खूंखार कुत्ते को पकड़ा और उसे अपने साथ ले गई...दरअसल 80 साल की मोहनी देवी जब अपने घर के आंगन में अकेली बैठी थी...तभी इस दौरान उनका पालतू कुत्ता जर्मन शेफर्ड अचानक हिंसक हो गया...कुत्ते ने मोहनी देवी को बुरी तरह से नोच दिया...जिससे मौके पर उनकी मौत हो गई...फिलहाल मामले की जांच की जा रही है...इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है...