पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और बाद में गांधी परिवार की सुरक्षा में कटौती का मामला संसद में गूंजता हुआ नजर आया. कांग्रेस ने इसे मोदी सरकार द्वारा राजनीति से प्रेरित कदम बताया गया तो वहीं सरकार का कहना है कि सभी विश्लेषणों के बाद सुरक्षा में कटौती जैसा कदम उठाया गया. कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने जहां इस मुद्दे को सदन में उठाया तो वहीं कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर मोर्चा संभाला. कांग्रेस के इस आंदोलन की आलोचना भी हुई कि बड़े मुद्दों पर अमूमन चुप रहने वाली कांग्रेस इस मामले पर सड़कों पर क्यों उतर आई. इस पूरे मामले पर 'हम लोग' के इस एपिसोड में चर्चा हुई, जहां राजनीतिक विश्लेषकों के अलावा सुरक्षा मामलों के विशेषज्ञ भी शामिल हुए.