न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में गारंटी की मांग को लेकर पंजाब के किसान बीते 9 दिन से धरना दे रहे हैं. सरकार के साथ चौथे दौर की बातचीत फेल होने के बाद 21 फरवरी (बुधवार) को किसान पंजाब-हरियाणा के बीच शंभू बॉर्डर और हरियाणा-पंजाब के दातासिंहवाला-खनौरी बॉर्डर से दिल्ली पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. इस बीच खनौरी बॉर्डर में हालात बिगड़ गए हैं.