अब कहां हैं कथित गोरक्षक? ऊना में जगह-जगह मरी पड़ीं गायें, उठाने वाला कोई नहीं

  • 7:00
  • प्रकाशित: अगस्त 13, 2016
ऊना में गो हत्या के शक में दलितों को बीच सड़क पर पीटने की तस्वीरें तो आपने देखी होंगी, लेकिन हम उसी ऊना से आपको दूसरी तस्वीर दिखाने जा रहे हैं, जो सवाल पूछती है कि गायों की चिंता में क़ानून अपने हाथ में लेने वाले गोरक्षक अब कहां हैं. हमारे सहयोगी ह्यदेश जोशी ऊना में हैं और वहां आसपास के गांवों में जगह-जगह गायें मरी हुई मिल रही हैं. पिटाई की घटना के बाद दलितों ने मरी गायों को उठाने से मना कर रखा है.

संबंधित वीडियो