बेंगलुरु में चल रही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक में दत्तात्रेय होसबले (Dattatreya Hosabale) को संघ का नया सरकार्यवाह (महासचिव) चुना गया है. वो भैयाजी जोशी की जगह लेंगे. सुरेश भैय्याजी जोशी वर्ष 2009 से संघ के सबसे महत्वपूर्ण सरकार्यवाह का पद संभाल रहे थे,जबकि दत्तात्रेय सह सरकार्यवाह की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रचारिणी सभा के दूसरे और अंतिम दिन चुनावों के बाद दत्तात्रेय होसबले को नए सरकार्यवाह के रूप में चुना गया. होसबले कर्नाटक के शिमोगा जिले के मूलनिवासी हैं. वह 1968 में आरएसएस में शामिल हुए थे. देश में लगी इमरजेंसी के दौरान उन्हें गिरफ्तार किया गया था. दत्तात्रेय ने असम में युवा विकास केंद्र की स्थापना और विकास में बड़ी भूमिका निभाई है. संघ में वो दत्ता जी के नाम से लोकप्रिय हैं. कर्नाटक के शिमोगा जिले के सोरबा तालुक के एक छोटे से गांव होसबले के रहने वाले हैं. उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि भी RSS से जुड़ी रही है.