Mumbai में बढ़ रहे Dating Scam के मामले, कुछ Hotel और Pubs भी शक के दायरे में | NDTV की विशेष पड़ताल

  • 17:02
  • प्रकाशित: अगस्त 02, 2024

 

Dating Apps Fraud: बड़े शहरों में साइबर ठगी का एक नया हथियार है डेटिंग ऐप्स.अगर आप भी डेटिंग ऐप पर पार्टनर की तलाश कर रहे हैं तो सावधान हो जाइये. झांसे में आने के बाद जब तक चीज़ें आपकी समझ में आएंगीं. तब तक आपको हज़ारों रुपए का चूना लग चुका होगा. डेटिंग ऐप्स से जुड़ी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं जिसमें एक लड़का, एक लड़की के साथ किसी कैफ़े में गया. वहां 30,40, 50 हज़ार तक का बिल बना और अचानक वहां से लड़की खिसक जाती है और लड़का फंस जाता है.डेटिंग ऐप्स स्कैम में कैफ़े मालिकों की भूमिका भी सामने आ रही है...मुंबई में भी बड़ी संख्या में ऐसे मामले आ रहे हैं. हमारे सहयोगी सुनील सिंह की इनवेस्टिगेटिव रिपोर्ट.

संबंधित वीडियो