Dark Web Explained: कैसे काम करती है डार्क वेब की दुनिया? डार्क वेब के जाल में कैसे आया UGC-NET?

पिछले कई दिनों से नीट पेपर धांधली को लेकर पूरे देश में हल्ला मचा हुआ है. सड़क से संसद तक इस मामले की गूंज सुनाई दे रही है. नीट और नैट पेपर लीक के मामले की जांच के दौरान डार्क वेब का ज़िक्र भी आया है. आखिर ये डार्क वेब है क्या, ये तकनीक काम कैसे करती है जानिए इस रिपोर्ट में.

संबंधित वीडियो