भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने गुरुवार को संसद में बीएसपी सांसद दानिश अली पर एक के बाद एक कई टिप्पणियां की थी, जिसे लेकर दानिश अली ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. दानिश अली ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मेरे साथ न्याय होगा. उन्होंने कहा कि न्याय नहीं हुआ तो मैं इस सदन को भी छोड़ने पर विचार करूंगा.