क्या भारत में बने प्रोडक्ट सेहत के लिए सेफ नहीं हैं? यूरोपियन यूनियन की रिपोर्ट की मानें तो कुछ ऐसा ही है...ख़बर के मुताबिक यरोपियन फूड सेफ्टी ऑथेरिटी को सितंबर 2020 से अप्रैल 2024 तक 527 खाने की चीजों में कैंसर से जुड़ा केमिकल मिला है...इनमें से 332 चीजें ऐसी हैं भारत में बनी हैं...खास बात ये है कि इस केमिकल का नाम वहीं है जो एवरेस्ट और एमडीएच के मसालों में मिला था यानी एथिलीन ऑक्साइड.