गुजरात में दलितों की दस दिनों की 'दलित ख़ून' पदयात्रा शुरू

  • 2:12
  • प्रकाशित: अगस्त 05, 2016
गुजरात के ऊना में दलितों की पिटाई का मामला थम नहीं रहा है. एक तरफ मामले पर सियासत जारी है तो दूसरी ओर दलितों का विरोध. गुजरात के दलित समुदाय के लोग शुक्रवार से 10 दिनों की पदयात्रा निकाल रहे हैं, जिसे 'दलित ख़ून' का नाम दिया गया है. अहमदाबाद से शुरू होकर अलग-अलग जगहों से होते हुए यह पदयात्रा उना तक जाएगी.

संबंधित वीडियो