जम्मू-कश्मीर में तीस साल का ठंड का रिकॉर्ड टूटा है. श्रीनगर में डल झील जम गई है. हाइवे बंद है सड़कों पर बर्फ जमी हुई है और ट्रक फंसे हुए हैं. यहां न्यूनतम तापमान का हाल यह है कि शून्य से 8.4 डिग्री तक गिर गया. 1991 के बाद ऐसी ठंड पहली बार आई है. इस ठंड के कारण श्रीनगर के सभी झील जम गए. कश्मीर घाटी का गेटवे टाउन कहलाने वाले काजीगुंड में भी माइनस 10 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. वहीं उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में माइनस 6.3 और कोकेरान्ग में माइन, 10.3 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. वाटर सप्लाय सिस्टम ध्वस्त हो चुका है. शहर की सड़कों पर बर्फ की मोटी-मोटी चादरें बिछ गई हैं.