Rajasthan में 1 September से 450 रुपए में मिलेगा Cylinder, CM Bhajanlal Sharma ने की घोषणा

  • 2:52
  • प्रकाशित: अगस्त 30, 2024

 

Rajasthan News: राजस्थान में नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट से जुड़े परिवारों को भजनलाल सरकार अगले महीने से सस्ते रसोई गैस सिलिंडर उपलब्ध करवाएगी. एक सितंबर से राजस्थान में लोगों को 450 रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर मिलेगा. करीब 68 लाख परिवारों को इसका फायदा होगा. बता दें कि, सरकार ने बजट में बीपीएल और उज्जवला कनेक्शनधारियों के साथ NFSA परिवारों को भी 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर देने की घोषणा की थी. फ़िलहाल NFSA की सूची में एक करोड़ 7 लाख 35 हजार से ज्यादा परिवार शामिल हैं. NFSA परिवारों में से करीब 37 लाख परिवार ऐसे हैं. जो बीपीएल या उज्जवला कनेक्शन धारियों की सूची में भी हैं

संबंधित वीडियो