चक्रवाती तूफान ताउते (Cyclone Tauktae) के दौरान मुंबई में बचाकर लाए गए लोंगों में रवींद्र सिंह भी शामिल थे. उन्होंने एनडीटीवी से बातचीत में अपनी आपबीती सुनाई. रवींद्र सिंह ने कहा कि करीब 270 लोग तूफान में फंस गए थे. तूफान में नौका का एंकर टूट गया. इससे बोट बेकाबू हो गई. समझ में नहीं आ रहा था कि नौका किधर जाएगी. उस स्थिति में बोट के कैप्टेन भी कुछ नहीं कर सके. जहाज डूबने भी लगा था. असंतुलित होने के कारण जब जहाज पलट गया तो हमें मजबूरी में समुद्र में कूदना पड़ा. लाइफ जैकेट पहन ली थी. रात भर पानी में रहे, सुबह चौपर आई तो उसने बचाया.