चक्रवाती तूफान ताउते (Cyclone Tauktae) के कारण मुंबई के पास अरब सागर में फंसे लोगों को बचाने का काम अभी भी लगातार जारी है. मिली जानकारी के अनुसार नौसेना ने पी 305 बार्ज को डूबने के बाद 180 लोगों को बचाया है. 81 लोग अब भी लापता हैं. उनको बचाने की कोशिशें लगातार जारी हैं. जहाज पर सवार लोगों ने लाइफ जैकेट पहनकर समंदर में छलांग लगा दी थी. नौसेना के चार युद्धपोत बचाव के मिशन में लगे हैं.