चक्रवातीय तूफ़ान तौकते अब और ताक़तवर होता जा रहा है. इसके अब 17 मई की शाम गुजरात तट पर पहुंचने और दोपहर के आसपास पोरबंदर और नालिया के बीच गुजरात तट को पार करने की संभावना है. इसको लेकर गुजरात सरकार ने कई क़दम उठाए हैं. एहतियात के तौर पर रेलवे ने 56 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. तूफ़ान के दौरान हवा की रफ़्तार 175 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है. कर्नाटक, केरल के कई हिस्सों में कल से बारिश भी हो रही है. कल पीएम मोदी ने इसको लेकर एक बैठक भी की थी.