चक्रवाती तूफान ओखी के चलते तमिलनाडु और केरल में 42 मछुआरे लापता हैं. इसके चलते 10 लोगों के कन्याकुमारी और केरल में मारे जाने की खबर है. दक्षिण तमिलनाडु के ज़िलों में इसके चलते शुक्रवार को स्कूल कॉलेज बंद रहे. मौसम विभाग ने बताया है कि चक्रवात ओखी 140 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से लक्षद्वीप और मिनिक्यो की ओर बढ़ रहा है. राहत और बचाव के लिए नेवी के 7 और कोस्टगार्ड के 2 युद्धपोत तैनात कर दिए गए हैं. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक तमिलनाडु में 1 नौका और उसमें सवार 4 मछुआरे और केरल में 13 नौकाएं उनमें सवार 38 मछुआरे लापता हैं. ये संख्या बढ़ने की भी आशंका है.