लक्षद्वीप के प्रशासक प्रफुल्ल खोड़ा पटेल के फैसलों के चलते स्थानीय लोगों में खासी नाराजगी है. लोगों का मानना है कि फैसलों के कारण उनकी सांस्कृति और धार्मिक पहचान को नुकसान होगा. पूर्व नौकरशाहों ने प्रधानमंत्री को एक खुला खत लिखा है. अपनी इस चिट्ठी में नौकरशाहों ने लक्षद्वीप के हाल पर ध्यान देने की अपील की है. शनिवार को 93 पूर्व सिविल अधिकारियों ने अपने खुल पत्र में लक्षद्वीप के हाल के घटनाक्रम पर चिंता जताई.