भारतीय मौसम विभाग(IMD) के महानिदेशक डॉ एम. महापात्रा ने कहा कि हमारे पूर्वानुमान है कि 7 तारीख को एक लो प्रेशर एरिया साउथ ईस्ट Bay of Bengal में डिवेलप हो सकता है. धीरे-धीरे इसकी तीव्रता बढ़कर 8 तारीख को एक डिप्रेशन में डिवेलप हो सकती है और 9 तारीख के आसपास एक Cyclonic Storm में परिवर्तित हो सकता है. 7 May से South-East Bay of Bengal अशांत रहेगा. समुद्री हवाओं की रफ्तार 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है.