Biparjoy Updates: जखौ पोर्ट बंद, केवल एसडीआरएफ को एंट्री की इजाजत | Ground Report

अरब सागर से उठा तूफान बिपरजॉय गुजरात में आज शाम तक कच्छ जिले के जखौ पोर्ट से टकराएगा. इस दौरान 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. मौसम विभाग ने तूफान के चलते सौराष्ट्र, द्वारका और कच्छ के समुद्री तट के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. देखें जखौ से तनुश्रि पांडेय की ग्राउंड रिपोर्ट

संबंधित वीडियो