Cyber Fraud: दक्षिणी पूर्वी दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने एक ऐसे साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश किया है जो लोकल सिम कार्ड से ग्लोबल फ्रॉड में लगा हुआ है.... बिहार के गया से अनुज कुमार नाम के शख्स को गिरफ्तार कर उसके पास से 5000 सिम कार्ड बरामद किए गए हैं... इनमें 223 एक्टिव सिम कार्ड और 2 सिम कार्ड एक्टिवेट करने वाली मशीनें हैं। आरोपी चीन और कंबोडिया में साइबर ठगों को ये सिम कार्ड बेचता था, जिसके जरिए वो अलग अलग देशों खासकर भारत में फोन कर लोगों से अलग अलग तरीकों से ठगी करते थे। आरोपी अब तक 1000 सिम कार्ड ठगों को सप्लाई कर चुका है,ठगी के एक मामले की जांच के दौरान पुलिस आरोपी तक पहुंची