सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा की अर्जी पर अब अगली सुनवाई शुक्रवार को होगी. आज सीवीसी ने सीलबंद कवर में दो रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंपी. एक रिपोर्ट आलोक वर्मा पर आरोपों की जांच की और दूसरी रिपोर्ट नए निदेशक एम नागेश्वर राव द्वारा अफसरों के ट्रांसफर और लिए गए अन्य फैसलों की. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा कि हमारे आदेश की स्प्रिट है कि कोई अहम निर्णय न लिया जाए और अगर आदेश का उल्लंघन हुआ है तो हम देखेंगे.