वैज्ञानिकों का दावा 'हवा से भी फैलता है कोरोना' पर CSIR के DG से बातचीत

  • 3:45
  • प्रकाशित: जुलाई 06, 2020
वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि कोरोना वायरस हवा से भी फैल सकता है. इस पर सीएसआईआर के डीजी डॉ. शेखर मांडे ने कहा कि वैज्ञानिकों का यह कहना है कि जो किस तरह से हमारे शरीर में वायरस आता है. वो सामान्य तौर पर हमारे सांस के जरिए आता है. किसी आदमी को कोरोना हुआ है और वह खांसता है तो वहां खड़े लोगों के सांस लेने से वह उनके शरीर में जा सकता है. यह वैज्ञानिकों का कहना है.

संबंधित वीडियो