पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हुए हमले के बाद सीआरपीएफ के डीजी राजीव भटनागर ने कहा कि इस हमले का प्रभावी ढंग से जवाब दिया जाएगा. उन्होंने एनडीटीवी से खास बातचीत में कहा कि सीआरपीएफ की बड़ी लंबी परंपरा है शौर्य और बिलदान की. हम हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार रहते हैं. हमारे जवानों का बलिदान किसी भी तरह से जाया नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि आतंकियों ने बहुत दिनों बाद फिदायन हमला किया गया है. इतने जवानों का एक साथ चलना एक समान्य सी बात है. फिलहाल हम इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं.