सिख जवान ने ग्रेनेड से घायल SI के पैर में पगड़ी बांधकर बचाई जान

  • 4:35
  • प्रकाशित: अप्रैल 07, 2021
छत्‍तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के दौरान CRPF जवान की शौर्य गाथा को हम सभी ने जाना. वीर जवान बलराज सिंह ने बताया कि नक्सलियों के हमले के दौरान गार्ड के हमले के दौरान एक ग्रेनेड फटा तो उसके छर्रे SI साहब के पैर में लगे, वह दर्द से कराह रहे थे, मैं वहीं पेड़ के पास था, तभी मैंने अपनी पगड़ी के दो हिस्से करके एक हिस्सा पैर में बांध दिया. उनसे बात की अनुराग द्वारी ने.

संबंधित वीडियो