लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की हंगामा कर रहे सांसदों को नसीहत देते हुए कहा कि दो सप्ताह से सदन की कार्यवाही बाधित होने से देश की जनता का करोड़ों रुपये खर्च हुए हैं. यह सदन जनता की समस्याएं और अभाव रखने के लिए है. स्पीकर ने कहा कि आप सदन के सम्मानित सदस्य हैं, आपका आचरण-व्यवहार देश और समाज को दिशा देने वाला हो. आप नारेबाजी-हंगामा कर रहे हैं, तख्तियां लहरा रहे हैं. यह सदन की गरिमा और संवैधानिक परम्पराओं के लिए उपयुक्त नहीं है. उन्होंने हंगामा कर रहे सदस्यों से सदन में अपनी-अपनी जगह पर जाने का आग्रह किया. साथ ही कहा, 'मैं विषय रखने के लिए पर्याप्त समय और अवसर देने को तैयार हूं.' इसके बाद भी हंगामा नहीं थमा और लोकसभा की कार्यवाही को पहले दो बजे और फिर 3;30 बजे तक टालने की नौबत आई.