सिलवरा खजूरी में रहने वाले 50 साल के मुन्नालाल ने 8 एकड़ खेत में उड़द की फसल लगाई थी, लेकिन पहले कम वारिश, बाद में अधिक वारिश से मुन्नालाल की पूरी फसल बेकार हो गई. 15 क्विंटल उड़द निकलना था लेकिन निकला 3 महज क्विंटल.खासबात यह है कि उन्हें फसल की बीमा भी नहीं मिला है.