मुंबई ATS का दावा, सुलझ गई मनसुख हीरेन मर्डर केस की गुत्थी

  • 12:16
  • प्रकाशित: मार्च 22, 2021
मनसुख हीरेन की हत्या ने मुंबई स्थित मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक से SUV के मामले को नया मोड़ दिया था. ATS के DIG शिवदीप लांडे ने FB पर पोस्ट कर पूरी ATS पूरी टीम को देते हुए इस मर्डर केस को सुलझाने का दावा किया है, इस मामले में ATS ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें से एक निलंबित पुलिस कर्मचारी है और दूसरा बड़ा बुकी है. एटीएस के मुताबिक सचिन वजे की इस मामले में बड़ी भूमिका है.

संबंधित वीडियो