मुंबई की एक अदालत ने सचिन वाजे (Sachin Vaze) को 3 अप्रैल तक की एनआईए की हिरासत में भेज दिया है. मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक रखने और लावारिस कार के मालिक मनसुख हिरेन की हत्या के केस में वाजे आरोपी है. एनआईए ने वाजे को आतंकवाद निरोधक अधिनियम (UAPA) के तहत निरुद्ध किया है. एडिशनल सॉलिसिटर जनरल (ASG)अनिल सिंह ने स्पेशल NIA कोर्ट में कहा, हमें और जांच के लिए आरोपी की हिरासत चाहिए. सचिन वाजे के घर से बंदूक के 62 बुलेट मिले हैं, जिनका हिसाब नही मिला है.सर्विस रिवॉल्वर के लिए दी 30 गोलियों में से केवल 5 ही मिली हैं, बाकी की 25 कहां गईं, यह आरोपी नहीं बता रहा है.