अपहरण बिहार में और फिरौती मुंबई से मांगी गई. दरअसल बिहार पुलिस की सूचना पर मुंबई की कांदिवली पुलिस ने फोन कर धमकाने वाले को पकड़कर बिहार पुलिस के हवाले किया है. मिली जानकारी के अनुसार, बिहार के चंपारण जिले से 14 अक्टूबर को 7 साल के एक बच्चे को अगवा किया गया था. 19 अक्टूबर को अगवा बच्चे के बड़े भाई को फोन कर बदले में 20 लाख रुपये की मांग की गई. पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई. धनहा पुलिस ने मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू की. धनहा थाने के एएसआई प्रमोद कुमार पाठक के मुताबिक, फिरौती के लिए आए फोन के जरिए उन्हें अपराध में शामिल बाकी के आरोपियों की जानकारी मिली.