केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में आज जो उपलब्धियां देखने को मिल रही है, उसका सारा श्रेय अगर किसी एक व्यक्ति को जाता है तो वह पीएम नरेंद्र मोदी हैं. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार की उपलब्धियां अब देखने को मिल रही है, खासकर अंतरिक्ष क्षेत्र में यह संभव नहीं होती अगर पीएम मोदी जैसा नेतृत्व नहीं होता. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने मनोबल बढ़ाने का काम किया है.