Sambhal Shahi Masjid Vivad: उत्तर प्रदेश के संभल में 24 नवंबर को स्थानीय मस्जिद में सर्वे के दौरान हिंसा के मामले में पुलिस ने बुधवार को इसमें शामिल लोगों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 45 उपद्रवियों के पोस्टर जारी किए।पोस्टर सीसीटीवी फुटेज से ली गई तस्वीरों के आधार पर जारी किए गए हैं। इन तस्वीरों में भीड़ को उकसाने वाले लोगों के साथ पुलिस और सर्वे की टीम पर पत्थर बरसाने वाले लोग दिख रहे हैं। पुलिस ने बहुत से उपद्रवियों का नाम और पता सार्वजनिक भी कर दिया है।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उपद्रव के दौरान हुई क्षति की भरपाई भी इन्ही उपद्रवियों से कराई जाएगी। सीसीटीवी की इन तस्वीरों में ये उपद्रवी मुंह पर कपड़ा बांधे अपने हाथों में पत्थर लिए नजर आ रहे हैं। कुछ पुलिस टीम और सर्वे के लिए गई टीम पर दनादन पत्थर बरसाते भी दिख रहे हैं।