गुजरात के कांडाल से मुंबई की उड़ान भर रहे स्पाइस जेट के विमान की ऊपरी विंडशील्ड में मंगलवार को उड़ान के दौरान क्रेक आ गया जिसके कारण विमान की प्रियॉरिटी लैंडिंग करनी पड़ी. स्पाइस जेट के विमान में 'गड़बड़ी' की दिन की यह दूसरी घटना है.
Advertisement