COVID-19 के उपचार के लिए इस्तेमाल की जा रही AstraZeneca की वैक्सीन 'कोविशील्ड' को लेकर अहम खबर सामने आ रही है. वैक्सीन के बाद खून के थक्के जमने की शिकायतें कई देशों से आ रही हैं. कई देशों में इसे बैन भी किया गया है. हालांकि, भारत में इस तरह का कोई मामला नहीं आया है. इन ख़बरों को लेकर भारत का स्वास्थ्य तथा परिवार कल्याण मंत्रालय भी गंभीर है, तथा भारत में दी जा रही कोविशील्ड वैक्सीन के सिलसिले में सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ बैठक की गई है, लेकिन फिलहाल Covishield पर रोक लगाए जाने के आसार नहीं हैं. सूत्रों ने यह जानकारी दी. इस संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए देखिए यह रिपोर्ट...