भारत में जनवरी से टीकाकरण के लिए अभ्यास हो रहा है. टीकाकरण टीम में 5 लोग होंगे. इनमें एक मरीज के दस्तावेजों की जांच करेगा.दूसरा कोविन प्लेटफॉर्म से इसकी मिलान करेगा. तीसरा टीकाकरण करने वाला डॉक्टर होगा. बाकी दो कर्मी टीका लगने के 30 मिनट तक मरीज की स्थिति की निगरानी करेगा. डा. सुनीला गर्ग का कहना है कि इससे एक मरीज को वैक्सीन देने में 30-40 मिनट लग सकते हैं. दिल्ली में एक हजार ऐसे केंद्र बनाए गए हैं और एक दिन में एक लाख लोगों को टीका दिया जा सकेगा.