कर्नाटक में संक्रमण के मामले अब ग्रामीण इलाकों से ज्यादा आ रहे है, राज्य में 60 फीसदी से ज्यादा मामले ग्रामीण तबके से आ रहे हैं. दरअसल गांव के लोगों की अपनी सोच है वह तब तक RT PCR टेस्ट के लिए तैयार नहीं होते जब मामला गंभीर नहीं हो जाता है. गांवों में अब सन्नाटा पसर गया है, देखें निहाल किदवई की यह खास रिपोर्ट है.