दिल्ली (Delhi) के कई बड़े अस्पताल ऑक्सीजन (Oxygen) की किल्लत से जूझ रहे हैं. ऐसे में सोचने वाली बात है कि छोटे अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी से क्या हाल हो रहा होगा. दिल्ली में एक अस्पताल के बाहर नोटिस लगा दिया गया है कि अब नए मरीजों की भर्ती नहीं की जा रही है. भर्ती मरीजों को डिस्चार्ज किया जा रहा है. छोटे अस्पताल मरीज़ों को डिस्चार्ज कर रहे हैं तो कुछ ने मरीज़ों के परिवार वालों से लिखवा लिया है कि अगर मरीज़ की मौत ऑक्सीजन की कमी से होती है तो उसकी ज़िम्मेदारी अस्पताल की नहीं होगी.