महाराष्ट्र के पुणे में कोरोना के नए मामले तेजी से आ रहे हैं. डॉक्टरों के अनुसार, लोगों में डर की वजह से भी बेड की संख्या में कमी आई है. दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल के कोविड इंचार्ज समीर जोग ने कहा कि पुणे में 20 से 25 फीसदी बेड पर ऐसे लोग हैं, जिनका इलाज घर पर भी किया जा सकता है, लेकिन लोग डर जाते हैं, दबाव बनाते हैं और अस्पताल में भर्ती हो जाते हैं जिसके वजह से बेड्स की कमी हो जाती है.