कोरोना काल में महिलाओं को रोजगार (Women Employment Loss) के मामले में दोगुना नुकसान हुआ है. अप्रैल 2020 में 1.70 करोड़ महिलाओं ने रोजगार खोया, जो पुरुषों के मुकाबले दोगुनी संख्या थी. वहीं कोरोना का कहर (Corona Lockdown)कम होने के बाद महिलाओं के मुकाबले पुरुषों को रोजगार मिलने के अवसर 8 गुना ज्यादा है. कई महिलाएं नौकरी न मिलने (Women Job Loss) के बाद शहरों से अपने घर लौट चुकी हैं. जॉब पोर्टल से जुड़े एक अधिकारी का कहना है कि अकेली या अलग हो चुकी महिलाओं ने नौकरियों के सबसे ज्यादा कॉल आए.