बेंगलुरू में एंट्री के लिए एक अप्रैल से कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट(Bengaluru Covid Protocol)जरूरी होगी. कर्नाटक सरकार ने भी कोरोना के बढ़ते मामलों (Karnataka Coronavirus cases) को देखते हुए दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की सघन जांच का फैसला किया है. कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने गुरुवार को कहा कि दूसरे राज्यों से बेंगलुरु (Bengaluru RT-PCR test)आने वाले लोगों को आरटीपीसीआर टेस्ट कराना होगा. महाराष्ट्र, केरल और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों की तरह कर्नाटक में भी कोरोना के बढ़ते मामलों से सरकार सतर्क है.