खबरों की खबर : NEET और JEE परीक्षाओं पर सरकार की दलीलें vs छात्रों का जवाब

  • 18:26
  • प्रकाशित: अगस्त 25, 2020
कोरोना काल में NEET-JEE परीक्षाओं को लेकर सवाल उठ रहे हैं. सरकार और छात्र दोनों की ओर से दलीलें दी जा रही हैं. हमने एक खाका तैयार किया है, जिसमें सरकार की सात बड़ी दलीलों को लिया है कि परीक्षा क्यों होनी चाहिए और छात्रों की दलीलों को लिया है कि परीक्षा क्यों नहीं होनी चाहिए. पहली दलील- सरकार की पहली दलील है कि करियर दांव पर है, इस पर छात्रों का जवाब है कि सेहत, करियर से ज्यादा अहम है.

संबंधित वीडियो