कोरोनावायरस के सटीक नतीजों के लिए अब फेलुदा टेस्ट RT-PCR टेस्ट का विकल्प हो सकता है. इस टेस्ट की सबसे खास बात यह है कि एक घंटे में इसके नतीजे आ जाते हैं. बता दें कि यह पहली स्वदेशी कोरोना टेस्ट किट है. इसे आज लॉन्च किया जाएगा. इस टेस्ट को डॉक्टर देबोज्योति चक्रबर्ती और डॉक्टर सौवित मैती ने विकसित किया है. डॉक्टर मैती के मुताबिक, यह टेस्ट 95 फीसदी से ज्यादा सटीक नतीजे बताता है.