कम इम्यूनिटी वाले कमज़ोर कोविड मरीज़ों में ‘म्युकोरमाइकोसिस (Mucormycosis)'नाम का फ़ंगल इंफ़ेक्शन (Fungal Infection) फैल रहा है. अहमदाबाद में दो की मौत भी हुई है. दो की आंखों की रोशनी चली गई है. मुंबई के कोविड अस्पतालों में भी ऐसे मामले दिख रहे हैं. म्युकोरमाइकोसिस एक रेयर बीमारी है और अब ये कोविड के मरीज़ों में फैल रही है. इसकी वजह है कमज़ोर इम्यूनिटी. दिल्ली में भी ऐसे ही मामले देखने को मिले हैं. कोरोना से ठीक हुए मरीजों में भी इसके फैलने का खतरा है.