केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज कहा कि देश में कोविड टेस्टिंग बढ़ाने का अधिकतम प्रयत्न किया गया. प्रति दिन 11 लाख औसत टेस्टिंग होने लगी हैं. अप्रैल में 20 से 26 तारीख के बीच औसत 17 लाख टेस्ट किए गए. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि देश में एक दिन में रिकवरी 4 लाख से ऊपर रही हो. मंगलवार की सुबह 8 बजे तक देश में एक दिन में डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की कुल संख्या 4,22,436 रही है. देश में कोरोना की रिकवरी रेट 85.60% हो गया है. इसका 75.77% देश के 10 राज्यों में से हैं.