दिल्ली में कोरोना मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने खुद कहा है कि इस हफ्ते मामले पीक पर जा सकते हैं. दिल्ली में बीते 24 घंटे में 24,383 नए मामले दर्ज किए गए हैं. गुरुवार के मुकाबले यह करीब 4 हजार कम हैं. हालांकि इस अवधि के दौरान 79 हजार टेस्ट हुए हैं, इनमें 64 हजार ही आरटीपीसीआर के हैं. वहीं दिल्ली में संक्रमण दर अब बढ़कर 30 फीसद से ज्यादा हो गई है.