ज्ञानवापी मस्जिद और शृंगार गौरी मंदिर विवाद में अदालत ने मस्जिद पक्ष के वकील के एडवोकेट कमिश्नर की निष्पक्षता पर उठाए गए सवाल को लेकर दायर की गई एप्लीकेशन पर सुनवाई करते हुए दूसरे पक्ष को अपनी बात रखने के लिए 9 मई की तारीख मुकर्रर की है. आज दोपहर बाद अदालत में उस पर एडवोकेट कमिश्नर के साथ वादी पक्ष अपनी बात रखेंगे. उसके बाद अदालत जो निर्णय देगा, उसके मुताबिक कार्यवाही होगी. इस बीच वाराणसी के मंदिर इलाके में पहले की तरह शांति व्यवस्था है, लोग दर्शन पूजन कर रहे हैं. लेकिन सभी को अदालत की कार्यवाही का इंतजार है.