UP Gonda Latest News: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे ने सबको झकझोर दिया। इटियाथोक थाना क्षेत्र के रेहरा बेलवा बहुता नहर के पास पृथ्वीनाथ मंदिर जा रही श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो अनियंत्रित होकर सरयू नहर में पलट गई, जिसमें 15 में से 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे का कारण तेज रफ्तार और चालक का नियंत्रण खोना बताया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर शोक जताया और जिला प्रशासन को राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए