राजस्थान में उदयपुर शहर से तकरीबन 120 किलोमीटर दूर एक गांव में एक महिला और एक पुरुष को कपड़े उतारकर परेड करवाने के आरोप में 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि पीड़ित महिला अपने पति को छोड़कर नाता परंपरा के तहत एक दूसरे शख्स के साथ रह रही थी, लेकिन परंपरा से जुड़े लेन-देन को लेकर विवाद बढ़ने के बाद उनके साथ इस तरह का व्यवहार किया गया।