ओमिक्रॉन वैरिएंट हमारे देश में दाखिल हो चुका है. कल तक हमारे देश में 5 मामले थे. हालांकि 24 घंटे से भी कम वक्त में 21 मरीज सामने आ चुके हैं, जिसमें नया वैरिएंट मिला है. डब्ल्यूएचओ पहले ही इसे तेजी से फैलने वाला बता चुका है. यही वजह है कि वैश्विक जोखिम ज्यादा है, जिन लोगों को पहले कोविड हो चुका है, उन्हें रीइंफेक्शन का खतरा है. ऐसे में बड़ा सवाल है कि क्या ये वैरिएंट कोरोना की तीसरी लहर का खतरा बन सकता है?